प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के बंका गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग शिकायत दी गयी है. पहले पक्ष से पीड़ित हनुमान महतो ने कहा है कि शनिवार की सुबह को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठ कर बातचीत कर रहा था. इसी क्रम में गांव के 10 लोग मिलकर आये और आपसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर सभी ने शक्ति कुमार यादव, शंकर यादव व इंद्रवती देवी के माथे पर रड से हमला कर दिया. इससे तीनों घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित व अन्य के गले से चांदी की चेन छीन ली. दूसरे पक्ष के पीड़ित भुवनेश्वर यादव ने कहा है कि शनिवार की सुबह को उसकी बहु सविता देवी के मवेशी भैयाद के बारी में चर रहा था. इसी बात को लेकर गांव के 10 लोग मिलकर घर पर आये और गाली-गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट करने लगे. उसे बचाने पंकज यादव व सिंटू यादव आया, तो उसे टांगी व लाठी से माथे पर हमला कर घायल कर दिया. घटना में पंकज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद सिंटू यादव के हाथ से चांदी की ब्रेसलेट व गले से चेन छीन ली. हो हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे और झगड़े को शांत कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है