प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन में आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना में ग्रामीण कलीमुद्दीन अंसारी के घायल होने की खबर है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया, जहां डॉ ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर गांव के मो आबिद अंसारी,मो अशरफ अंसारी, सरफराज अंसारी व खलील मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में कहा है कि वह खोरीपानन चौक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में रास्ते पर उक्त सभी आरोपी ने रोका और आपसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध पीड़ित ने किया तो आरोपी ने लाडी व रंड से सिर पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बचाने पीड़ित की पत्नी सहित परिवार के सदस्य आये तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे. इसके बाद पीड़ित के पैकेट से 1200 व उसकी पत्नी के गले से चांदी की चेन छीन ली. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है