प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, छिनतई व पत्थरबाजी की घटना हुई है. घटना में महिला अनिता देवी, पिंटू कुमार घायल हो गये हैं. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर चार नामजद सहित अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दी है. आवेदन में महिला ने कहा है कि वह गिधनी मौजा में जमीन में चहारदीवारी से घेराबंदी कर मकान निर्माण कर रह रहे हैं. सोमवार को उक्त सभी व्यक्ति ने मिलकर आया और मारपीट करने लगा. इसके बाद उसके पुत्र के सिर पर हमला कर घायल कर दिया ौ्र पीड़ित महिला व एक अन्य महिला के गले से चांदी की चेन छीन ली हो -हल्ला करने पर लोगों को आते देख सभी व्यक्ति जान मारने की धमकी देते हुए चहारदीवारी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है