करौं. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार से संकुल स्तरीय चार दिवसीय यू डायस प्लस प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण के पहले दिन करौं व डिंडाकोली संकुल के 44 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. प्रशिक्षण देते हुए एमआइएस को-ऑर्डिनेटर इरशाद आलम ने बताया कि किस प्रकार शिक्षक प्रोफाइल, छात्र प्रोफाइल, विद्यालय प्रोफाइल का संधारण किया जाना है. बताया गया कि सभी शिक्षक अपने स्कूल में रहकर मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से विभाग द्वारा दिये जाने वाले सभी प्रकार के प्रोफाइल को भरने का कार्य करें. इस गैर आवासीय प्रशिक्षण में रिसोर्स शिक्षक राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार द्वारा शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भरने के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी. प्रशिक्षण पांच से नौ जुलाई तक चलेगा, जिसमें करौं रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय प्लस टू, मध्य विद्यालय डिंडाकोली संकुल, कठमेरखी, नावाडीह, बसकूपी, सिरसा, गंजोबारी संकुल के अधीन पढ़नेवाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. मौके पर कृष्ण प्रकाश, महेश सिंह, सुरेश दास, शक्ति गोस्वामी, शैलेंद्र मरांडी,पुष्पा देवी, जर्मन तूरी, अमरनाथ चौधरी, सोमनाथ सिंह, बबलू किस्कू सहित 44 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने गैर आवासीय प्रशिक्षण में मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से शिक्षक सभी प्रकार के प्रोफाइल को भरें : को-ऑर्डिनेटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है