22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जसीडीह में सड़क किनारे खड़ी दो बसों पर लगाया जुर्माना

सभी यात्री बसों का संचालन बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) से हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.

संवाददाता, देवघर : सभी यात्री बसों का संचालन बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) से हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बसों के संचालन की जांच की गयी. डीटीओ ने टीम के साथ बैद्यनाथपुर, कुंडा मोड़, सारवां मोड़, चौपा मोड़ सहित कई प्रमुख स्थानों पर औचक जांच की. जांच के दौरान दो बसें जसीडीह स्थित चकाई मोड़ के पास रोड किनारे खड़ी पायी गईं. जब उनके कागजातों की जांच की गयी, तो पेपर तो सही पाये गये, लेकिन दोनों बसें नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों बसों पर साढ़े छह सौ रुपये प्रति बस की दर से जुर्माना लगाया गया. प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि कोई भी बस आइएसबीटी के बाहर से संचालित नहीं होगी.

बस मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी प्रकार की बसें निर्धारित स्थान से ही चलायी जायें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ ने कहा कि लोकल बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल के बावजूद नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस अभियान में एमवीआइ प्रथम कुमार रजवार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार समेत परिवहन विभाग के कई कर्मी शामिल थे. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि बसों का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सके और आम लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके.

हाइलाइट्स

आइएसबीटी से बसों का संचालन सुनिश्चित करने में जुटा प्रशासन, चलाया चेकिंग अभियान

हड़ताल के बावजूद नियमों का उल्लंघन नहीं चलेगा, डीटीओ ने किया सख्त इशारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel