23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : विभाग के पदाधिकारियों ने दर्ज करायी 21 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी

विद्युत विभाग ने जसीडीह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर 21 लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ा है. पदाधिकारियों ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह. विद्युत विभाग ने जसीडीह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर 21 लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ा है. सभी के विरूद्ध सहायक विद्युत अभियंता डेविड हांसदा व कनीय विद्युत अभियंता रिखिया आरसी चौधरी ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कनीय विद्युत अभियंता रिखिया ने कहा है कि विभागीय निदेशानुसार बिजली चोरी के विरुद्ध विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रिखिया अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार, मनोज कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, संजय महथा आदि शामिल थे. छापेमारी के दौरान पाया की थाना क्षेत्र के विकास नगर में 11 व खिजुरिया बस स्टैंड के समीप दो व्यक्ति बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे. वहीं सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा ने कहा कि शीर्ष निगम मुख्यालय रांची के आदेशानुसार मंगलवार को क्षेत्र में विद्युत चोरी उन्मूलन अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम में अनिमेष कुमार, दीपू प्रसाद, विकास चौहान, अशोक कुमार आदि कर्मी शामिल थे. छापेमारी के दौरान पाया गया की रतनपुर के छह, जसीडीह सिनेमा हॉल रोड व टाभाघाट गांव के एक-एक व्यक्ति ने अपने घरों में अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे, जिसे छापेमारी टीम ने रंगेहाथ पकड़ा. चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel