वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके के शिक्षा सभा चौक के समीप रविवार की शाम हुई फायरिंग मामले में नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले में जगन्नाथ मंदिर के समीप रहने वाले मणिशंकर पंडित की ओर से दी गयी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. जिक्र है कि रविवार की शाम करीब सवा पांच बजे वह घर से मीना बाजार की ओर जा रहे थे. उसी क्रम में चार बदमाश पूर्व से घात लगाकर उसकी गली के रास्ते में बैठे थे. शिक्षा सभा चौक के पास पहुंचते ही सौरभ, जय गिरि, राजन व बजरंगी ने रास्ता रोक कर गाली-गलौज शुरू कर दी. फिर शिक्षा सभा स्कूल के समीप एक गली में ले जाकर किसी शिबू का नाम लेकर रंगदारी के तौर पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी. उसी दौरान उन लोगों ने फोन पर शिबू सहित आदर्श से भी बात की. उन लोगों ने भी रंगदारी नहीं देने पर जबरन उठा कर किसी पंकज के फॉर्म हाउस ले जाने को कहा. इतनी बात सुनकर पीड़ित ने जान बचाने की नीयत से भागने का प्रयास किया, उसी बीच उन चारों में से किसी ने फायरिंग कर दी. वह बाल-बाल बच गये और गोली पास के दीवार में जा टकरायी. इसके बावजूद बदमाशों ने 24 घंटे के अंदर रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपित शहर के एक पुराने आपराधिक गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में छापेमारी भी की गयी है. मगर कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है. ॰घटना शिक्षा सभी चौक के समीप घटित हुई ॰भुक्तभोगी पर गोली चली मगर दीवार में जा लगी, वरना हो सकती थी अनहोनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है