मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित पेट्रोल पंप में बुधवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान पेट्रोल पंप में कर्मियों को आग से बचाव व अग्निशमन के उपयोग के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी कालेश्वर पासवान ने कहा कि सभी ज्वलनशील स्थान जिनमें पेट्रोल पंप, अस्पताल, रसोई गैस सेंटर, होटल आदि के संचालकों से प्रतिष्ठानों पर फायर सेफ्टी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश प्रतिष्ठान में आग लग जाती है तो उसे किस प्रकार उसे बुझा पायेंगे. इसके लिए उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. उन्होंने घर या दुकान में आवश्यक फायर फाइटिंग क्यूब उपकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात कही. साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारणों व उससे बचाव पर जानकारी दी. ———— अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है