22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में तीन एकड़ में लगी अरहर की फसल जलाकर राख

सारवां के चार मौजे को आग ने लिया अपने कब्जे में, सागवान व आम के पौधे झुलसे

सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर-भेंडरा के झांटी जंगल में आग लगी किसानों के खेत तक पहुंच गयी. इससे तीन एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर राख हो गयी. जबकि आम व सागवान के पौधे झुलस गये. किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. जिन किसानों की फसल को नुकसान हुई है इसमें पूर्व मुखिया सह किसान रामकिशोर सिंह, दिलीप सिंह, गुड्डू सिंह आदि शामिल हैं. बताया गया कि मंगलवार को कुशमाहा पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से पूर्व मुखिया सह किसान रामकिशोर सिंह, दिलीप सिंह के तीन एकड़ में लगी खड़ी अरहर फसल व सैकड़ों सागवान पेड़ के अलावा किसान गुड्डू सिंह के आम के पौधे झुलस गये. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गये और अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पांच कुएं में मोटर पंप लगा कर सारवां-तिरनगर मुख्य पथ किनारे लगी आग के लाइन में पानी की बौछार डाल कर दो घंटे तक अथक प्रयास करते रहे तब जाकर उन लोगों को आग पर काबू पाने में सफलता मिली व आधा एकड़ अरहर फसल और घरों को आग लगने से बचाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के समय विशनपुर- भेंडरा के झांटी जंगल में आग लगी थी जो तेज हवा के झोंके से झाड़ियों को जलाते हुए सारवां स्टेडियम, पहाड़पुर भेंडरा को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि आग से भेंडरा में भी सैकड़ों की संख्या में पौधे झुलस गये. किसान दिलीप सिंह ने बताया कि तीन एकड़ में लगी अरहर की फसल पूरी तरह जल गयी व करीब एक सौ सागवान के पेड़ झुलस गये. वहीं, किसान गुड्डू सिंह ने बताया कि अगलगी ने बागवानी मिशन के तहत तैयार किये गये दर्जनों पेड़-पौधे झुलस गया. वहीं, महिला-पुरुषों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी पाकर अंचलाधिकारी राजेश साहा, बीडीओ रजनीश कुमार, थाना प्रभारी एसके भगत, एसआई कैलाश कुमार जांच को पहुंचे. वहीं, दर्जनों की संख्या में समाजसेवी पीड़ित किसानों को सांत्वना देने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel