मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मारगोमुंडा फुटबाल मैदान में जीएफएफ के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था आश्रय द्वारा गठित किशोरी समूह के किशोरियों के बीच फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मारगोमुंडा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा किशोरियों का 100 मीटर दौड़ में प्रथम अमित सोरेन, द्वितीय स्थान संतोषी कुमारी व तृतीय स्थान सुलोचना कुमारी ने प्राप्त किया. म्यूजिकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान परवीन, द्वितीय शोवाकी कुमारी व तृतीय स्थान सुमन कुमारी रही. कबड्डी में प्रथम स्थान द्वारपहाड़ी व द्वितीय स्थान बिरसिंहडीह रहा. मौके पर संस्था के सचिव दीपा कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार व समाज सेवी संस्थायें कार्य कर रही है. इससे समाज में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले लड़कियां घर से बाहर निकले के लिए परहेज करती थी. लेकिन अभी के समय में पढ़ाई लिखाई, खेलकूद में आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. मौके पर मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन, आदर्श कुमार यादव, मुजम्मिल हुसेन, गणेश कुमार यादव, रौनक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है