वरीय संवाददाता, देवघर
देवघर महाविद्यालय के कला भवन में शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्राध्यापकों ने नयी कार्यकारिणी का गठन किया. नयी कार्यकारिणी में डॉ कमल किशोर सिंह अध्यक्ष व डॉ सिकंदर कुमार दास को सचिव के अलावा डॉ अंजू ठाकुर, डॉ गोपाल पाल, डॉ चंदन कुमार, डॉ संजय कुमार व डॉ राजेश कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ संजय कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर डॉ पृथ्वीराज नायक, मीनूबाला, इंदू मालती बड़ाईक, अणिमा तिग्गा व ईशप्रिया किड़ो शामिल हुए. इसके अलावा संरक्षक मंडल में डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह, डॉ महेश कुमार सिंह, डॉ मनीष झा व डॉ रंजीत कुमार झा के नाम शामिल हैं. यह जानकारी देवघर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ संजय कुमार ने दी.पहलगाम में हुई घटना पर रखा मौन
कार्यकारिणी सभा के गठन के अंत में पहलगाम में हुई हृदय विदारक घटना के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है