मधुपुर. मधुस्थली विद्यापीठ सभागार में सोमवार को विद्यापीठ का 28वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एमसीकेवी ग्रुप के चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल व शारदा मठ एंड रामकृष्ण शारदा मिशन कोलकाता की प्रव्रजिका आत्मदीपप्राण माताजी एवं अतिथियों ने किया. मौके पर चेयरमैन केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक अपना समय दें और विचारों का आदान- प्रदान करें. प्रव्रजिका आत्मदीपप्राण माताजी ने कहा कि हमें विद्यालय स्तर पर स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी के बारे में जानना चाहिए. प्रोफेसर डॉ. देबश्री शाहा ने कहा कि हम अपने सोसायटी और राष्ट्र की सेवा करना चाहिए. विद्यापीठ के प्राचार्य बितान विश्वास ने सत्र 2024-25 में विद्यापीठ की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अन्य उपलब्धियों जैसे विद्यालय में फ्रेंच जैसी विदेशी भाषा की पढ़ाई, सूटिंग, आर्चरिंग, स्केटिंग, रोबोटिक क्लासेस, अबेकस क्लासेस आदि के बारे में बताया. विद्यापीठ के पर्यावरण वैज्ञानिक की देखरेख में छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों, सामाजिक गतिविधियों से समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं सम्मानित अतिथियों को अवगत कराया गया. वहीं, छात्र-छात्राओं के संगीतमय गणेश वंदना गीत गणपति बप्पा आदि गीत में नृत्य की प्रस्तुति की. छात्रों ने भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार संस्कृत श्लोकों का पाठ किया. स्कूल क्वायर ग्रुप के बच्चों ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन… संगीतमय गीत के साथ नृत्य प्रस्तुति किया. कार्यक्रम में आईसीएसई 2025 बोर्ड की विद्यालय टॉपर ज्ञान प्रभा, आईएससी 2025 बोर्ड के विद्यालय टॉपर विज्ञान संकाय के शिफा सौकत, वाणिज्य संकाय के अर्पित मोदी, कला संकाय के नीतीश बालाजी को सम्मानित किया गया. वहीं, 2024-25 सत्र में कक्षाओं में उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण होनेवाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंच का संचालन हेड गर्ल रिद्धिमा पाण्डेय व सैली बेसरा ने किया. मधुस्थली विद्यापीठ के सत्र 2025-26 की सांस्कृतिक सचिव कक्षा दशम की पूर्वी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर एमआईटीटी की प्राचार्या डॉ. जौली सिन्हा, शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन घोष, राजेश साहनी, संजिदा खातुन समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है