वरीय संवाददाता, देवघर : बिहार के जमुई थानांतर्गत मलयपुर रोड सतगावां स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के डॉ सूर्यनंदन सिंह से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में जमुई पुलिस ने देवघर में बड़ी कार्रवाई की है. जमुई पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर डॉक्टर को फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार रात भर देवघर के नगर सहित जसीडीह व रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की और चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जमुई के एसपी ने वहां प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.
मिली जानकारी के अनुसार, डॉ एसएन सिंह को धमकी देने के मामले में देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा से विकास पलिवार उर्फ भाकर सहित नगर थाना क्षेत्र के सरदार पंडा लेन निवासी नयन शांडिल्य उर्फ मोनू, जसीडीह थाना क्षेत्र के तिवारीडीह निवासी हरिओम दुबे व रोहिणी गांधी चौक के समीप केवट टोला निवासी विश्वनाथ कापरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से छापेमारी टीम ने डॉक्टर से रंगदारी मांगने में उपयोग किये गये मोबाइल व सिमकार्ड भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी हरिओम देवघर जेल में बंद आरोपी केशव दुबे का भाई है. छापेमारी टीम जमुई थाने के एसआइ उदय कुमार के नेतृत्व में देवघर आयी थी. उक्त टीम में अन्य पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी के अलावा चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष भी शामिल थे. यहां देवघर में नगर, जसीडीह व रिखिया थाने के सहयोग से बिहार पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा. गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरुद्ध देवघर जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक कांड दर्ज है.दोबारा कॉल आने के बाद डॉक्टर ने जमुई थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
10 जून को डॉ एसएन सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में जमुई थाना में कांड संख्या 315/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. अनुसंधान के क्रम में देवघर से इन सभी अप्राथमिकी आरोपियों को रंगदारी मांगे गये मोबाइल व सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. चार जून की दोपहर 1:58 बजे डॉ एसएन सिंह के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर परिवार सहित गोली से मारने की धमकी दी गयी थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि पुलिस को जानकारी देने पर भयंकर परिणाम भुगतना होगा. भयवश डॉ सिंह ने नौ जून तक थाने में शिकायत नहीं दी. नौ जून की दोपहर 12:51 से 12:54 बजे के बीच पुन: उसी मोबाइल से लगातार चार बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. इससे परिवार सहित डॉ सिंह दहशत में रहे. इसके बाद दूसरे दिन 10 जून को जमुई थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.देवघर जेल में बनी थी डॉक्टर से रंगदारी मांगने की योजना
जमुई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर सेंट्रल जेल में बंद वांटेड केशव दुबे व सौरभ पलिवार उर्फ भाकर का दोस्त बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी नीतीश झा के माध्यम से डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया. इसके बाद केशव दुबे के भाई हरिओम दुबे ने तीनों साथियों के साथ से मिलकर डॉक्टर से रंगदारी की मांग की. जिस सिम कार्ड का उपयोग कर डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गयी, वह सिम कार्ड देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के खरहौल गांव निवासी कन्हैया सिंह के पुत्र नीतीश सिंह के नाम से है. कुछ दिन पहले नीतीश का सिम कार्ड जसीडीह स्टेशन में चोरी हुआ था.हाइलाइट्स
-रंगदारी मांगने में उपयोग किया गया सिम कार्ड सहित मोबाइल जब्त, देवीपुर इलाके के व्यक्ति की जसीडीह स्टेशन में चोरी हुए मोबाइल से डॉक्टर को दी गयी थी धमकी-जेल में बनी डॉक्टर से रंगदारी की योजना, केशव दुबे को भाकर के दोस्त जमुई के नीतीश ने उपलब्ध कराया था डॉ एसएन सिंह का मोबाइल नंबर
-जमुई पुलिस ने कहा : केशव दुबे के भाई हरिओम ने तीनों साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर से मांगी थी रंगदारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है