प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के चमारीडीह गांव की सड़क पर रविवार की दोपहर को दो बाइकों की सामने से टक्कर हो गयी. इस घटना में थाना क्षेत्र के कोठिया पदनबेहरा गांव निवासी दशरथ यादव, नगर थाना क्षेत्र के बिलासी निवासी बंटी कुमार सहित दो युवक घायल हो गये. पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, घायल दशरथ यादव अपनी बाइक बजाज पल्सर (जेएच 15यू 4695) से देवघर से काम कर वापस अपने घर से जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर सामने से तेज व लापरवाही गति से आ रही बुलेट (जेएच 11एआर 9539) में सवार तीन युवकों ने धक्का मार दिया. इससे चारों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ अमर कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है