संवाददाता, देवघर. सोमवार को बाबा मंदिर में एक बार फिर से पट खुलने से ही भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. आम से लेकर खास की लंबी कतारें लगी रही. वहीं दोपहर तीन बजे तक ओवरब्रिज पर आम लोगों की कतार के अंत में भी भक्तों की कतार देखने को मिली. आम कतार से जलार्पण करने में जहां दो से ढाई घंटे लगे. वहीं कूपन वाले कतार में लगे लोगों को भी एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था. अत्यधिक भीड़ में करीब चार हजार भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया है. कूपन वाली व्यवस्था के तहत आने वाले भक्तों की कतार प्रशासनिक भवन में तीन से चार फेरे लगाने के बाद मंदिर परिसर से निकल गये. वहीं दोपहर दो बजे तक पूरा ब्रिज व होल्डिंग प्वाइंट भी पूरी तरह से भरा रहा. इस दौरान बाबा मंदिर में भक्तों ने भारी संख्या में रुद्राभिषेक व अलग-अलग अनुष्ठान संपन्न कराये. मालूम हो कि बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खुलने के बाद दैनिक पूजा के बाद सवा पांच बजे से आम भक्तों के लिए पट खोला गया, जो कि शाम सात बजे बंद हुआ. इस दौरान करीब साठ हजार भक्तों ने जलार्पण किया, जिसमें कि 3970 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. कूपन के माध्यम से बाबा मंदिर को 11,91000 रुपये की आमदनी हुई है. ॰दोपहर तीन बजे तक भक्तों से भरा रहा ओवरब्रिज ॰कूपन वाली कतार में भी एक से डेढ़ घंटे का लग रहा था समय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है