मधुपुर. आसनसोल डीआरएम कार्यालय में समारोह आयोजित कर डीआरएम चेतानंद सिंह ने 69वां रेल सप्ताह समारोह में मधुपुर में सीटीआई पद पर कार्यरत मो. तारिक खान नियाजी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डीआरएम श्री सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीआरएम ने श्री नेयाजी के सम्मानित होने पर शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि कार्यों के दौरान उन्होंने मेहनत, लगन, समर्पण व अनुशासनात्मक कार्य कर रेलवे का सम्मान बढ़ाया है. इस अवसर पर रेल मंडल अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है