26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधि-विधान के साथ गणगौर का किया विसर्जन

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में गणगौर विसर्जन उत्सव का आयोजन

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में गणगौर विसर्जन उत्सव का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि चैत मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं-युवतियों के लिए खासा महत्व रखती है. अपनी जन्मभूमि से दूर बसे राजस्थानियों के लिए गणगौर के विसर्जन उत्सव के लिए युवतियों-महिलाओं का जत्था अग्रसेन भवन पहुंचा. जहां इस बार मारवाड़ी युवा मंच की ओर से अग्रसेन भवन में गणगौर सज्जा प्रतियोगिता, हौजी गेम व गणगौर गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. बताया जाता है कि गणगौर महोत्सव समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकी प्रदर्शित करने का भी अवसर है. कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके उपरांत पारंपरिक गीतों के साथ ईसर-गौरा की मूर्तियों का सामूहिक रूप से विधि पूर्वक निर्मित कृत्रिम तालाब में विसर्जन किया गया. बताते चले कि गणगौर महोत्सव के दिन सभी सुहागन महिलाएं व युवतियां सामूहिक रूप से ईसर-गौरा का पूजन करती हैं. इस दौरान महिलाएं समवेत स्वर में पारंपरिक लोकगीत भी गाती हैं तथा उनकी प्रतिमा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर दूर्वा से जल के छींटे देती हैं. इससे एक दिन पूर्व द्वितीया तिथि को सिंधारा उत्सव मनाया जाता है, जिसमें लड़कियां तथा महिलाएं मेंहदी लगाती है. नए वस्त्र धारण करती है एवं पारंपरिक पकवानों का सेवन करती है. गणगौर पूजन होलिका दहन के दूसरे दिन अर्थात होली के दिन से शुरू होता है. पूजन आरंभ होने के सप्ताह भर बाद शीतला अष्टमी मनायी जाती है. सोलह दिन पूजनोपरांत चैत मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन सोलह कुओं का जल लाकर गणगौर को पिलाया जाता है. वहीं, उत्सव समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के आगामी सत्र 2025 – 26 के नए अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज को उपस्थित पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी. साथ में सचिव विवेक कलबलिया व कोषाध्यक्ष अंकित कलबलिया को मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश बथवाल द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समाजसेवी डॉ अरुण गुटगुटिया, मारवाड़ी पंचायत के सचिव लोकनाथ खंडेलवाल, सह सचिव विनोद लच्छिरामका, रंजीत डालमिया, कन्हैया लाला कन्नू, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमित मोदी, तुषार डालमिया, रवि टिबडेवाल, अभिषेक जालान, उत्तम मोदी, मोहित केजरीवाल, श्रवण टिबडेवाल, ऋषभ डालमिया, अमित दुधारिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel