मधुपुर. शहर के पत्थरचपट्टी स्थित नया बाजार मोहल्ला के काली मंदिर में शनिवार को धूमधाम से गंवाली पूजा मनायी गयी. यहां वर्षों से पूजा की जा रही है. बताया गया कि मोहल्ले की सुख-शांति व समृद्धि के लिए चैत माह में यह पूजा की जाती है. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. बतादें कि सभी मोहल्लेवासी के सहयोग से संपूर्ण पूजा तांत्रिक विधि से होती है. काली मंदिर की चटिया बसंती देवी द्वारा पूजा की गयी. श्रद्धालु उनके आशीर्वाद के लिए आतुर दिखे. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के प्रसाद का वितरण भी किया गया. मौके पर पूजा समिति के मनोज रवानी, लखन रवानी, दीपक रवानी सहित कैलाश रवानी, किशन रवानी, धीरज, अक्षय, दुर्गा रवानी एवं मोहल्लेवासी मौजूद थे. हेडलाइन: सुख-शांति व समृद्धि के लिए की गंवाली पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है