21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : चार दिनों से नहीं हो रहा कचरे का उठाव, सफाई कर्मचारियों ने दी ये चेतावनी

देवघर नगर निगम के कर्मचारियों ने चार दिनों से कचरे का उठाव बंद कर दिया है. सफाई कर्मचारी 14 अगस्त से काम पर नहीं जा रहे हैं. सभी सफाई गाड़ियां निगम कार्यालय के आगे खड़ी हैं. लोगों के घरों में कचरा जमा हो रहा है.

Deoghar News: देवघर नगर निगम के सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के सफाई कर्मचारियों ने चार दिनों से काम बंद कर दिया है. सभी सफाई गाड़ियां निगम कार्यालय के आगे खड़ी हैं. श्रावणी मेला का दूसरा चरण शुरू होने से पहले सफाई काम बंद करने से निगम क्षेत्र में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. लोगों के घरों में कचरा जमा हो रहा है. एमएसडब्ल्यूएम के अधिकतर सफाई कर्मी मानदेय की मांग को लेकर 14 अगस्त से काम पर नहीं जा रहे हैं.

क्या कहते हैं सफाई एजेंसी के मैनेजर

एमएसडब्ल्यूएम के मैनेजर निशित कुमार ने बताया कि, दो दिनों से काम बंद है. 15 अगस्त को छुट्टी थी. कभी-कभी पैसे एकाउंट में जाने में देर हो जाती है. उन्हें समझाया गया था. एक दिन पहले भी बात कर समझाने की कोशिश की गयी थी. शाम में कुछ कर्मचारियों ने गाड़ी निकाली थी. लेकिन गुरुवार को फिर काम बंद कर दिया. गुरुवार को सभी ड्राइवर व हेल्पर के एकाउंट में पैसे चले गये हैं. शुक्रवार से सभी लोग काम पर लौट आयेंगे.

सफाई कर्मियों ने 20 अगस्त से काम बंद करने की दी चेतावनी

देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी है और 19 अगस्त तक बकाया राशि नहीं मिलने पर 20 अगस्त से सफाई कार्य बंद करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में गुरुवार को झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की बैठक जिलाध्यक्ष संजय मंडल की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में काम करने वाले मजदूरों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. नियमित कर्मचारियों का पीएफ और दैनिक कर्मियों का इपीएफ जमा नहीं किया गया है. बकाया राशि भुगतान करने को लेकर नगर आयुक्त को लिखित जानकारी दी गयी है.

दूसरी ओर श्रावणी मेले में सफाई का कार्य देखने वाली दो एजेंसियों के कर्मियों की राशि भी बकाया है. इससे उन कर्मियों में एजेंसी के प्रति आक्रोश है. बैठक में निगम के कर्मियों के साथ प्राइवेट सफाई एजेंसियों के कर्मियों की भी बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की गयी. बैठक में कर्मियों ने निर्णय लिया है कि 19 अगस्त तक वेतन समेत ईपीएफ व पीएफ राशि का भुगतान नहीं करने पर 20 अगस्त से काम बंद कर दिया जायेगा. बैठक में रोशन राम, बिरजू राम, प्रदीप राम, सुनील राम, पप्पू मेहतर, सुनील धपरा, बलराम, संदीप राम, जय प्रकाश राम आदि थे.

Also Read: देवघर के 25 हजार राशन कार्डधारी नहीं ले रहे अनाज, डीसी ने दिए जांच के आदेश, पीडीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel