देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरंगा में हो रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी हवनात्मक यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ की शुरुआत होते ही आसपास के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल बना हुआ है. लाउडस्पीकर के माध्यम से वैदिक मंत्रों का प्रसारण किया जा रहा है. यज्ञ समिति की और से श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा पंडाल खचाखच भरा रहता है. इस अवसर पर वाराणसी से आये पंडित कन्हैया द्विवेदी ने कहा कि यज्ञ से मानव में होने वाले सारे कुविचार स्वतः खत्म हो जाते हैं. मानव में फैले सारे अंधकार को खत्म कर जीवन में नया प्रकाश आता है. कथा के माध्यम से उन्होंने कहा कि संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति का एक मात्र साधन यज्ञ ही है, जिसमें अमृत की वर्षा होती है. सच्ची श्रद्धाभाव से अमृतपान करने वाले भक्त सभी सुखों को प्राप्त करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है