26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बमबम बाबा पथ से बिलासी तक सावन से पहले तैयार करें इनर रिंग रोड : सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बिलासी में चल रहे सड़क व नाले के कार्य का निरीक्षण किया. वहीं कार्यपालक अभियंता को निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

संवाददाता, देवघर. बमबम बाबा पथ से हरिहरबाड़ी होते हुए बिलासी तक नाले व सड़क के निर्माण कार्य का शनिवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद डॉ दुबे ने बमबम बाबा पथ से हरिहर बाड़ी की ओर शुरू किये गये कार्यों का निरीक्षण करते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन के अनुसार चौड़ी सड़क बनाने का निर्देश दिया, साथ ही शिवराम झा चौक से बमबम बाबा पथ तक सड़क व नाला को पूरी तरह कनेक्ट करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि यह शहर का इनर रिंग रोड है. श्रावणी मेला से पहले बमबम बाबा पथ से बिलासी तक पूरी तरह से इस इनर रिंग रोड को तैयार करें, ताकि श्रावणी मेला से पहले श्रद्धालुओं का आगमन बिलासी से शिवराम झा चौक तक शुरू हो पाये. श्रावणी मेला में इस मार्ग में श्रद्धालुओं की कतार भी लगायी जा सकती है. यह इनर रिंग रोड तैयार होने से हरिहर बाड़ी मुहल्ले में गंदे पानी का जल जमाव नहीं होगा. गंदगी से लोगों को राहत मिलेगी. सांसद ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही शेष बचे छत्तीसी से बिलासी पुल के बीच करीब 500 मीटर अधूरे नाले के कार्य को पूरा करने के लिए जल्द रि-टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा करने को कहा. इस मौके पर भाजपा नेता अभय आनंद झा, देवता पांडे, हरिकिशोर सिंह व कुंदन झा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel