23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

71 करोड़ की लागत से दो सड़कों का मंत्री ने किया शिलान्यास

मारगोमुंडा के अलग-अलग स्थानों पर हफीजुल हसन ने रखी आधारशिला

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने 71 करोड़ की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया. इसकी लंबाई 19 किलोमीटर बतायी जा रही है. महजोरी से मारगोमुंडा छह करोड़ की लागत 2.271 किलोमीटर का निर्माण कराया जायेगा. जबकि कानो से मदनकट्टा भाया महुआ टांड़, मुरली पहाड़ी, बसकुपी, मुरली पहाड़ी से रमजानी मोड़ तक 16.455 किलोमीटर तक 65 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण के लिए लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे, जिसे पूरा किया गया. कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण कार्य समेत सुदृढ़ीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है. जबकि आरईओ से 50 से अधिक सड़कों की मरम्मति कार्य व एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है. वहीं, पुल-पुलियों का भी निर्माण कराया जायेगा. कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के वरदान साबित हो सकता है. मौके सोहन मुर्मू, झामुमो केंद्रीय सदस्य डुगु टुडू, मो शमीम, नईम अंसारी, नेमूल प्रधान, मकसूद अंसारी, अनीस साबरी, सोहराब अंसारी, अनाउल अंसारी, रमेश साह, नदीम आलम, रमेश शाह, शशि शरण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel