23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रूड ऑयल चोरी मामले में दो भेजा गया जेल, चोरी में प्रयुक्त तेल टैंकर बरामद

मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया के निकट हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन का मामला

मधुपुर. थाना क्षेत्र के बदिया के निकट हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से पिछले आठ मई की रात को हुई क्रूड ऑयल चोरी का पुलिस ने पटाक्षेप कर लिया है. चोरी में प्रयुक्त तेल टैंकर, तेल चोरी करने का उपकरण व 17 हजार नकदी भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है. पुलिस ने शनिवार को कांड में संलिप्त सारवां से निताय हाजरा व रिखिया के मनोज यादव को जेल भेज दिया है. जबकि तीन अन्य से हिरासत में पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस ने तेल टैंकर को कोडरमा से बरामद कर वहीं रखा है, जिसे जल्द मधुपुर लाया जायेगा. बताया जाता है कि एक संगठित गिरोह द्वारा तेल चोरी किया जाता था. गिरोह के सदस्यों ने मधुपुर के बदिया के अलावा कुंडा व खागा के पास भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी किये जाने की बात बतायी है. बताया जाता है कि बदमाशों ने पाइप लाइन से तेल चोरी करने के बाद उसे पश्चिम बंगाल के वर्दमान ले गया और वहां कई जगहों पर तेल की बिक्री की. चोरी गये तेल की कीमत लाखों में है. बताया जाता है कि निताय हाजरा व मनोज यादव ने पुलिस को कई अहम सुराग दिया है. इन्ही दोनों की निशानदेही पर घटना में संलिप्त गिरोह के सरगना समेत अन्य की पहचान हुई है. साथ ही टैंकर को भी जब्त किया गया है. बताया जाता है कि टैंकर के खलासी व दो अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तार होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel