सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की कुसुमथर पंचायत के मधुबन गांव स्थित राणा टोला स्थित हनुमान मंदिर में 48 घंटे तक हरिनाम कीर्तन को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. पंडित नरेश पांडे, यजमान मुखिया आशा देवी, जितेंद्र राणा ने विधिवत पूजा के बाद स्थानीय जोरिया से महिलाओं ने जल भरा और भ्रमण कर हनुमान मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में गांव समेत आसपास की महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा के साथ ही हनुमान मंदिर में हरिनाम कीर्तन शुरू हो गया, जिसका समापन 48 घंटा बाद आगामी शनिवार को होगा. हरिनाम कीर्तन व कलश यात्रा को लेकर मंदिर व आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम में स्थानीय जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि ललित यादव, नंदू राणा, गुनाधर राणा, नारायण राणा, दिलीप राणा, कांग्रेस राणा, कुलटन राणा, कामदेव राणा, सुधीर राणा, अशोक ठाकुर, गोपाल राणा, सिकंदर राणा, नरेश राणा, सुरेश राणा, अमित राणा, समेत दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. वहीं कमेटी के लोगों ने बताया कि अखंड हरिनाम कीर्तन को लेकर गुरुवार को स्थानीय जोरिया से 101 महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर मधुबन समेत आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. हरिनाम कीर्तन का आनंद लेने के लिए आसपास के लोग भी हनुमान मंदिर पहुंच रहे है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है