मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के मारगोमुंडा-सालमांद्रा मुख्य पथ पर बीते रात को हरपालडीह के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है बालू लदे ट्रैक्टर मारगोमुंडा की ओर से सालमांद्रा के रास्ते गंतव्य की जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. जिसके कारण बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल की पहचान सालमांद्रा गांव निवासी राजेंद्र हांसदा के रूप में किया गया. बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है