संवाददाता, देवघर: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर मिलेगा, यह मेरे लिए गर्व की बात है. उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. डॉ इरफान ने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेले में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ख्याल राज्य सरकार रखेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रावणी मेले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच, इलाज व दवाइयों का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. मेले में श्रद्धालुओं का इलाज, दवा, सभी तरह की जांच पूरी तरह से निःशुल्क होगा. पहली बार राज्य सरकार के बड़े पैमाने पर व्यवस्था करने जा रही है. मेले में किसी तरह की कैजुअल्टी होने पर श्रद्धालुओं के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठायेगी. मंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देवघर आकर बाबा बैद्यनाथ का आशीष लें, बाबा सभी पर कृपा बनाये रखते हैं.
मंत्री ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं के लिए दुम्मा व बासुकीनाथ में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. इन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, पारा मेडिकल टीम तैनात रहेगी. स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह की दवा, उपकरण समेत अन्य संसाधन उपलब्ध रहेंगे. देवघर का नया व पुराना सदर अस्पताल में अतिरिक्त वार्ड बनेगा. बैद्यनाथ मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. रूटलाइन में स्वास्थ्य सेवा व एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. मेले में कितने डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मी की जरूरत है, इसकी रिपोर्ट ली जायेगी. जल्द ही मेले की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक की जायेगी. मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में 1200 स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा. हरेक पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा रहेगी.कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड के नये वेरियंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. पूरे राज्य को अलर्ट पर रखा गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट में कोविड जांच करायी जा रही है. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सिजन प्लांट सहित अन्य वार्ड तैयार रखा गया है. कोविड पॉजिटिव होने पर अस्पताल में इलाज किया जायेगा.राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
डॉ इरफान ने कहा कि देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में कम्यूनिकेशन गैप की वजह से एम्स के निदेशक ने राज्य सरकार को पहले सूचित नहीं किया, यह उचित नहीं है. एम्स के निदेशक ने मुझसे बात की है. चार जून को निदेशक मुझसे मुलाकात भी करेंगे. एम्स का निर्माण राज्य सरकार की जमीन पर हुआ है. निदेशक अगर पहले सूचित करते तो राज्य सरकार बेहतर व्यवस्था करती. वैसे भी राष्ट्रपति का देवघर आगमन गौरव की बात है. एम्स में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जायेगा. एम्स प्रबंधन को पूरा सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद सहित कांग्रेस, राजद व झामुमो के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स तो चालू हो गया है, लेकिन सुविधाएं पूरी नहीं मिल रही है. इस मामले में जल्द समीक्षा की जायेगी. इस मौके पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, सीएस डॉ जेके चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, फैयाज केशरी, दिनेश मंडल, रवि केशरी, डाॅ अनूप कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है