संवाददाता, देवघर : नगर पुस्तकालय का सौंदर्यीकरण सहित छात्रों की सुविधा बढ़ाने का कार्य शुरू होने वाला है. नगर पुस्तकालय की तीसरे मंजिल में जीएसआइ सीट युक्त हॉल का निर्माण किया जायेगा. साथ ही पानी व बिजली की सुविधा दी जायेगी. जीएसआइ सीट हॉल में एक साथ सैकड़ों छात्रों के बैठने की सुविधा होगी. इसमें सभी तरह की सुविधा होगी. नगर पुस्तकालय के कैंपस में साइकिल पार्किंग व शेड का निर्माण किया जायेगा. जिला अनाबद्ध निधि से कुल 19 लाख रुपये पुस्तकालय के विकास में खर्च किये जा रहे हैं. जिला परिषद के माध्यम से टेंडर कर फाइनल कर दिया गया है. दो माह में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. डीसी विशाल सागर के निर्देश पर विशेष फंड से नगर पुस्तकालय के सभी तलों पर 19 सीसीटीवी कैमरे व एक बड़ा स्क्रीन लगा दिया गया है. पुस्तकालय के अंदर व बाहर छात्रों की सुविधा के लिए बेहतर लाइटिंग के लिए 50 एलइडी लाइट और गर्मी को देखते हुए 19 हाई स्पीड फेन, हाई स्पीड वाई-फाई, बेंच व 14 कंप्यूटर सेट सहित दो प्रिंटर प्रदान करते हुए कंप्यूटर लैब को आवश्यक सुविधा के साथ तैयार किया गया है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए पुस्तकालय परिसर में अलग-अलग शौचालय, वॉश बेसिन, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. हाइलाइट्स हाइ स्पीड वाई-फाई व कंप्यूटर लैब हुआ तैयार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है