22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : उदीयमान सूर्य की पूजा व आरती से हिंदू नववर्ष का आगाज

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर रविवार को सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति की ओर से सुबह साढ़े पांच बजे शिवगंगा के दक्षिणी तट पर उदीयमान सूर्य की पूजा व आरती कर हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत किया गया.

संवाददाता, देवघर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर रविवार को सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति की ओर से सुबह साढ़े पांच बजे शिवगंगा के दक्षिणी तट पर उदीयमान सूर्य की पूजा व आरती कर हिंदू नववर्ष का भव्य स्वागत किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में लक्ष्मी, सोनी और अन्य ने शिवगंगा घाटों पर रंगोली बनायी. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के भव्य स्वागत में शिवगंगा के दक्षिण तट पर नववर्ष के प्रथम सूर्य का अभिनंदन किया गया. वहीं उदीयमान सूर्य काे जल अर्पित कर पूजा की गयी तथा भव्य आरती कर सूर्य भगवान को नमन किया गया. इस अवसर पर समिति के अमरेश सिंह ने बताया कि यह आयोजन हमारी एकता, आस्था और भविष्य के संकल्प का प्रतीक है. समिति के संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ के कुलदीप महतो कार्यक्रम में पहुंचे तथा लोगों को सूर्य मंत्र से अर्घ्य प्रदान कराया. कार्यक्रम में किशोर नरौने के गीत नूतन वर्ष… ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशाल बिंदल ने गलत मत कदम उठाओ तथा अशोक यादव ने भी एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत से प्रस्तुत कर शिवगंगा इलाके को भक्तिमय कर दिया. सूर्य नमस्कार समिति के मीडिया प्रभारी विजय पांडे ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपनी धरोहर को संजोयें तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव रखने की जरूरत है. मौके पर पंकज, चंदन भार्गव एवं इनकी टीम, राजेश तिवारी, शैलेश सिंह, संदीप जयसवाल, राकेश रोशन, सुरभि कुमारी, राजलक्ष्मी, विजया सिंह, माया केसरी, अर्जुन शर्मा, शिवम कुमार, राजीव राय, दिनेश सिंह, अभिषेक पांडे, बिरेंद्र झा, रामानंद सिंह, अनिल, साकेत भारती, मुन्ना राउत, कुनाल, रामकिशोर सिंह, परशीला देवी, कुमारी तनुजा, भुनेश्वर यादव, अनु कुमारी, मुस्कान, अभिषेक सुरी आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति ने किया आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel