मधुपुर. हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को परिवार के साथ सफर कर रही एक महिला यात्री की मौत हो गयी. ट्रेन जब मधुपुर पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची. मृतका के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली. परिवारवालों ने बताया कि वह इलाज करा कर लौट रहे थे. सफर के दौरान अचानक और बिगड़ गयी और मौत हो गयी. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बिहार के बांका के यात्री रहने वाले थे. परिजनों के आग्रह पर शव को ट्रेन से नहीं उतरा गया. परिवार वाले शव को साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है