पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवनाबांध पंचायत के फुलजोरी गांव के तालाब से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय जलधर मुर्मू के रूप में हुई है, जिसका शव बुधवार को तालाब में तैरता मिला. दरअसल, मंगलवार को फुलजोरी गांव के दर्जनों ग्रामीण गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान गये थे. शव को जलाने में रात हो गयी. इस बाद सभी लोग मंगलवार की रात फुलजोरी गांव के तालाब में स्नान करने के लिए गए. रात होने के कारण लोग यह नहीं जान पाये की कौन-कौन स्नान कर वापस लौटे हैं. सुबह लोगों ने जलधर मुर्मू का शव तालाब में तैरता देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पालोजोरी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. लोगों ने बताया कि रात को स्नान करने के संभवतः दौरान जलधर गहरे पानी में चला गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. सुबह जब उसकी खोज हुई तो जलधर के शव को तालाब में तैरते पाया. ———— मृतक की पहचान फुलजोरी गांव के जलधर मुर्मू के रूप में हुई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है