मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमतल्ला भेड़वा में अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर शनिवार को मारपीट किये जाने को लेकर मोहल्लेवासियों ने मधुपुर थाना में शिकायत दी है. इसमें बताया गया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति परिवारवालों के साथ गांजा, अवैध शराब बेचने समेत कई अनैतिक कार्य करते हैं. जब इसका विरोध शनिवार को मोहल्लेवालों ने किया तो उनलोगों द्वारा जमकर मारपीट की. इसमें मोहल्ले के गुड्डन विश्वकर्मा व चांद कुमार विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि अनैतिक कार्य से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. आये दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा मोहल्ले में लगा रहता है. आवेदन देने वालों में लखन कुमार विश्वकर्मा, खुशबू देवी, मीना देवी, रीना देवी, सीताराम यादव, बसंत विश्वकर्मा, चांद कुमार, सोनू दास, अमित कुमार, सोनी देवी, सविता देवी, माला देवी, महेश लोहार, पूजा देवी सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है