देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अजय नदी घाट पर बालू की अवैध ढुलाई पर नकेल कसने के लिए सोमवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नदी घाट के पास से अवैध बालू ढुलाई करते पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आयी. विदित हो की देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों से ट्रैक्टर मालिक एवं चालक द्वारा चोरी-छिपे बालू उठाव किया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अजय नदी घाट के पास बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया है. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है