करौं. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जल मिशन व स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन को लेकर की गयी. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि गांव को मॉडल बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा. एसबीएम के साथ 15 वें वित्त व मनरेगा के साथ क्रियान्वयन होना है. जल जीवन मिशन में मुखिया और पंचायत सचिव का सहयोग जरूरी है. वहीं, कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए एसडीएम के साथ 15वें वित, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में अभिसरण की आवश्यकता है. गांव में शौचालय, नडाल, सोकपिट, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर गैस निर्माण, कचरा शेड, कचरा वाहन का संचालन 15वें वित्त से पंचायत प्रखंड एवं जिला परिषद के टायर्ड फंड की 60 प्रतिशत राशि खर्च होने है. मौके पर सहायक अभियंता अशोक कुमार दास, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, उप प्रमुख राजेश कुमार, जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक, प्रखंड समन्वयक विजय कुमार, 15 वें वित्त से सुल्तान आदि मौजूद थे. ————– बीडीओ की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है