23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : भोगनाडीह की घटना के विरोध में भाजपाइयों ने सीएम का पुतला फूंका

भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन सिदो-कान्हू के वंशजों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने के विरोध में भाजपा, देवघर जिले के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन सिदो-कान्हू के वंशजों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने के विरोध में भाजपा, देवघर जिले के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि भोगनाडीह में जिस तरह से निर्दोष आदिवासियों और सिदो-कान्हू के वंशजों को जिस बर्बर तरीके से पीटा गया है, यह सरकार की दमनकारी नीति है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सिदो-कान्हू ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ा और शहीद हो गये. उनके वंशजों के साथ ऐसा व्यवहार करना बड़ा ही दुखद है. उनके वंशजों को सम्मानपूर्वक पूजा और कार्यक्रम करने की अनुमति देना चाहिए था. राज्य की सरकार ने अपनी हताशा और विफलता को छुपाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. पुतला दहन में जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय,रीता चौरसिया, नवल राय, पंकज भदोरिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष दुबे, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष मुर्मू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपा केसरी, ओबीसी जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन, बलराम पोद्दार, विजया सिंह, धनंजय तिवारी, धनंजय खवाड़े, सौरव पाठक, गौतम राय, संजय राय, ईश्वर राय, अमरजीत दुबे, अलका सोनी, रमेश राय, सोना धारी झा, संजय गुप्ता, उमाशंकर प्रजापति, पवन पांडेय, विजय मिश्रा सहित कई नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel