मधुपुर. शहर के हाजी गली स्थित मदरसा इस्लामिया में लायंस क्लब के सौजन्य से वाटर कूलिंग मशीन लगायी गयी. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शौकत नाज ने सोमवार को मदरसा में वाटर कूलिंग मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. अब यहां बच्चों को ठंडा पानी मिलेगा. कहा कि क्लब द्वारा शहर के चौक-चौराहों गांधी चौक, रामयश रोड़, स्टेशन आदि में भी वाटर कूलिंग मशीन आम राहगीरों के लिए लगायी गयी है. लायंस क्लब लगातार गरीब जरूरतमंदों के बीच सेवा का काम कर रही है. आगे भी सेवा भावना से काम होता रहेगा. मौके पर हाजी मंसूर आलम, राजेश तिवारी, रामानुज मिश्रा, विजय लच्क्षीरामका, पप्पू समेत मदरसा के शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है