मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर अररिया पहाड़ी के निकट मंगलवार को ट्रेन के चपेट में आकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के दुधानी निवासी उपास मंडल के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. गिरिडीह से मधुपुर आ रही सवारी ट्रेन के चालक ने इस घटना जानकारी मधुपुर रेल प्रशासन को दी. घटना की सूचना पर मधुपुर आरपीएफ व बुढ़ैई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. वहां मौजूद आसपास के गांव वालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को रेल पटरी से हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. मृतक ब्लू रंग का गंजी, लुंगी व लाल रंग का हवाई चप्पल पहने हुए था. प्रथम दृष्टया ट्रेन के धक्के से मौत होने का प्रतीत होता है. मृतक के पुत्र भीम मंडल के बयान पर पुलिस यूडी का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ——————— गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर अररिया पहाड़ी के पास हुई घटना रेल पुलिस ने पंचनामा कर शव को रेल पटरी से हटाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है