सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र की कुसुमथर पंचायत के सेतीनगढ़ गांव में रंजू देवी ( 22 वर्ष) की संदेहास्पद अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, मृतका रंजू की शादी वर्ष 2023 में सेतीनगढ़ निवासी निवास यादव के साथ हुई थी. वर्तमान में निवास यादव रोजी-रोटी के लिए घर से बाहर बेंगलुरु में काम करता है. पत्नी व दो माह का बच्चा अपना घर सेतीनगढ़ में ही रही थी. बुधवार को रंजू देवी के मायके वाले उसको ले जाने के लिए सेतीनगढ़ आया हुए थे, लेकिन रंजू देवी के ससुरालवालों ने मायके नहीं जाने दिया. इसको लेकर मृतक के परिजन रंजू देवी को बीना लिए ही वापस लौट गये. इसके बाद अचानक रंजू देवी की संदेहास्पद अवस्था में मौत ने सवाल उठ रहे हैं. मृतका रंजू देवी के गले में व शरीर में चोट के निशान परिजनों ने बताया. गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में रंजू देवी की पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना सेतीनगढ़ के गांववालों ने दिया की आपकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. वहीं, परिजनों ने बताया कि दहेज को लेकर रंजू देवी को परिजनों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था. मृतक के पति भी बाहर रहकर मजदूरी करता था. वहीं, घटना को लेकर सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला की संदेहास्पद मौत को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना की सूचना मृतक के मायके वालों को दे दिया गया है. गुरुवार को महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों के द्वारा घटना को लेकर आवेदन देने की बात चल रही थी. वहीं, पुलिस भी घटना की छानबीन में लग गयी है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ———– सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सेतीनगढ़ गांव की घटना मृतक रंजू देवी को दो माह की है बच्ची
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है