मधुपुर. रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट रविवार को वंदे भारत की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक के घायल होने के सूचना मिलने पर आरपीएफ के अधिकारी व लोकल थाना की पुलिस टीम रेल के पोल संख्या 291/27 के पास पहुंचा. वहां देखा एक युवक डाउन मेन लाइन ट्रैक के ऊपर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. उसके सिर में गंभीर चोट थी. उसे तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में भर्ती कराया गया. सूचना पर घायल के परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गया. युवक की पहचान पुलिस ने चांदमारी मोहल्ला निवासी अजय दास के पुत्र आशीष दास (25) के रूप में की है. चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन घायल युवक को उसके परिवार वाले बेहतर इलाज के लिए मिशन अस्पताल दुर्गापुर ले गये. इस दौरान कार्रवाई पूरी होने तक डाउन में बक्सर टाटा एक्सप्रेस को मधुपुर में करीब 15 मिनट तक रेलवे प्रशासन ने रोक कर रखा था. रेलवे ट्रैक से जख्मी युवक को हटाने के बाद डाउन रेलवे ट्रैक में ट्रेन चली. ——- स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक रुकी रही बक्सर टाटा एक्सप्रेस मधुपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है