मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे सिग्नल का केबल चोरी करते रंगे हाथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके सिंह ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास निर्माणाधीन फ्लाइ ओवर के निकट सिग्नल का केबल काटने का संकेत विभाग को मिला. सूचना पर आरपीएफ के अधिकारी और कर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दो युवक केबल तार को काटकर बैग में लेकर जाने के फिराक में थे. इसी दौरान दोनों को पकड़ कर पोस्ट लाया गया. पूछताछ में दोनों ने चोरी करने की बात स्वीकारी है. पकड़े गये आरोपित एहसान अंसारी शहर के तिलैयाटांड़ मोहल्ला का रहने वाला है. जबकि दूसरा तनवीर अंसारी गौन्दलीटांड गांव का रहने वाला है. आरपीएफ ने विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए दोनों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां सुनवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना को लेकर मामला दर्ज करते हुए आरपीएफ जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है