सारवां. थाना क्षेत्र के बलिडीह गांव में शनिवार को हाइटेंशन की तार चपेट में आने से बालक की मौत हो गयी. वह हरेश यादव का छह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार था. परिजनों ने बताया कि वह बलिडीह मोड़ पर दुकान में सामान खरीद कर घर वापस जा रहा था. इस दौरान सड़क किनारे के पोल में लगे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हो गया. वहीं, गांव में हाइटेंशन की तार की चपेट में आने की खबर तेजी से फैल गयी. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए. वहीं, घटना की सूचना पाकर एएसआइ किरण बास्की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात पर परिजनों ने बालक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप यादव, समाजसेवी चंदन यादव, अजित यादव आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बांधा रहे थे. हाइलार्ट्स : सारवां थाना क्षेत्र के बलिडीह गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है