सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र की जरका टू पंचायत के कैरो गांव में बुधवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. वह सुनैना पंडित का 32 वर्षीय पुत्र हरी किशोर पंडित था. परिजनों ने बताया कि वह देर शाम को खेत की ओर जाने की बात कहकर निकला था. इसी दौरान खंभे से लटके हाइटेंशन की तार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से युवक के घर में चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, सअनी राजू उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये. वहीं, झामुमो नेता हाजी अख्तर हुसैन, मोहम्मद प्रिंस समेत कई लोगों ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही झामुमो नेता हाजी अख्तर हुसैन ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली की तार काफी जर्जर हो चुकी है. इसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से कई बार जर्जर तार को बदलने की बात कही है. पर अब तक जर्जर बिजली तार को नहीं बदला गया. वहीं, घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों में बताया कि मृतक युवक काफी सरल स्वभाव का था. समाज में लोगों को सुख दुःख में सहयोग करता था. —————— सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र की जरका टू पंचायत के कैरो गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है