करौं. प्रखंड क्षेत्र के जसोबांध गांव में मंगलवार को खेत जोत रहे 29 वर्षीय विकास मंडल करंट की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. साथ ही उसका एक बैल भी मर गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास मंडल हल बैल लेकर बहियार में धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान सिंचाई के लिए गया विद्युत तार की चपेट में वह आ गया. बताया जाता है कि विद्युत तार टूट कर बेल एवं विकास मंडल के गले में जा फंसा. काफी प्रयास करने के बाद भी वह अपना व एक बैल की जान नहीं बचा पाया. जबकि दूसरा बेल रस्सी तोड़कर भाग निकला. बगल से गुजर रहे असनबनी के कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के पिता मधु मंडल समेत ग्रामीणों को दिया. आनन फानन में उसे खेत से उठाकर मधुपुर चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इस संबंध में पाथरोल थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है