पालोजोरी. खागा थाना क्षेत्र सिमलाचक गांव में सर्पदंश से प्रमोद रजवार की नौ वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. मृतक के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी शिवानी कुमारी अपने दादा जी सुधीर रजवार के साथ एस्बेस्टस के घर में चौकी पर सोई थी. गुरुवार सुबह जब वह उठी तो उसने शरीर में दर्द होने की बात बतायी. इसपर परिजनों ने जब देखा तो उसके दांये हाथ के अंगुली में दांत का निशान देखा. इस पर परिजनों ने सोचा शायद उसे गोजर वगैरह ने चाट लिया है. परिजनों ने गर्म पानी कर उसका हाथ घो दिया. इसके बाद दिन के लगभग 10 बजे उसकी हालत खराब होने लगी. उसके मुंह से झाग निकलने लगा तो आनन-फानन में उसे दुबे मंडा लेकर गए. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने लगे तो रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस घटना से पिता प्रमोद रजवार, मां, दादा, चाचा सहित अन्य परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है