मधुपुर. थाना क्षेत्र के चरपा गांव के निकट सारवां पथ पर दो बाइक सवार के टक्कर में दो युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बुलेट सवार मधुपुर से सारवां की तरफ जा रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार के बीच चरपा गांव के निकट पुल के पास आमने-सामने टकरा गया. सूचना पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गये. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग दोनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है