सारवां. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मंझली टिकुर टू में गत सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली. इस संबंध में सचिव मो इसराइल रजा ने थाना में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे से तीन गैस सिलिंडर की चोरी कर ली. उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है. वहीं, सचिव ने बताया पिछले सप्ताह भी स्कूल का ताला तोड़कर करीब दो क्विंटल चावल की चोरी कर ली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है