चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा में एडमिशन चार्ज बढ़ाये जाने के विरोध में अभिभावकों ने कोलियरी प्रबंधन व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. दरअसल, डीएवी पब्लिक स्कूल में इनदिनों छात्रों का नामांकन प्रक्रिया चल रहा है. डीएवी में अपने बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे दर्जनों अभिभावकों ने नामांकन शुल्क बढ़ाने का विरोध जताया. इस संबंध में अभिभावक सह जमुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो सहित अन्य ने विरोध प्रकट कार्य हुए कहा कि नॉन इसीएल वाले अपने बच्चे का नर्सरी में नामांकन कराने के लिए पिछले वर्ष लगभग साढ़े तीन हजार रुपए नामांकन शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन इस वर्ष नामांकन शुल्क साढ़े तीन हजार रुपये से बढ़ाकर लगभग साढ़े आठ हजार रुपये शुल्क दिया गया है. जिससे गरीब वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने असमर्थ साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के रहने वाले एवं कोलियरी के विस्तार में अपना जमीन देने वाले रैयतों को भी कोई विशेष छूट नहीं दिया जा रहा है. कहा कि डीएवी स्कूल चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा संचालित किया जाता है और सारी सुविधाएं दी जाती है. साथ ही अभिभावकों ने यह भी कहा कि क्षेत्र जनप्रतिनिधियों को इस मामले में ध्यान देने की जरूरत है. कहा कि हम सभी कोलियरी प्रबंधन से भी मांग करते हैं नामांकन शुल्क में बढ़ौतरी का जांच पड़ताल कर नामांकन शुल्क कम किया जाये, जिससे स्थानीय लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. मौके पर अभिभावक सह पंचायत समिति सदस्य पर बबलू महतो, दिनेश कुमार मंडल, राजेश कुमार वर्मा, विक्रम सिंह, साकेत चौधरी, सविता कुमारी, शुभम कुमार, बलवीर पांडेय आदि मौजूद थे.
क्या कहते हैं प्राचार्य
नामांकन शुल्क इसीएल मुख्यालय से ही बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ सभी शिक्षा संबंधी सुविधाएं दी जा रही है. साथ ही अन्य डीएवी स्कूल की तुलना में यहां कम ही शुल्क लिया जाता है.
-डॉ राघवेंद्र तिवारी,
प्राचार्य, डीएवीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है