देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की बेटी के डाक्टर बनने की खबर काफी सकारात्मक है. किसान की बेटी प्रज्ञा कुमारी ने डाक्टर बनकर इलाके का मान बढ़ाया है. बताया गया कि प्रज्ञा कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा देवीपुर से हुई. पांचवी के बाद रिखिया से 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद एक साल दिल्ली में पढ़ाई की. दिल्ली के बाद रांची रिम्स में चार वर्ष पढ़ाई करने के बाद मेडिकल की परीक्षा पास की. गांव की पहली बेटी के दंत चिकित्सक बनने से परिवार वालों के साथ गांव वाले भी काफी खुश हैं. लड़की के पिता राजेश बरनवाल ने कहा कि बेटी का बचपन से ही डाक्टर बनने का सपना था. कहा कि बेटियों को हमें शिक्षित बनाना चाहिये. उन्हें सही दिशा में सहयोग किया जाय तो बेटी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है