देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गिद्धैया गांव के एक साधारण किसान की बेटी ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 87 वां रैंक लाकर सफलता हासिल कर निशा कुमारी ने इलाके का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. लोगों ने सफलता के परचम लहराने वाली बेटी के परिवार को बधाई दी है. जानकारी हो कि उसके पिता राजेंद्र यादव किसान है और मां गृहिणी है. उसने सफलता का सारा श्रेय माता, पिता व गुरुजन को दिया है. यह खबर ग्रामीण क्षेत्रों से उच्च शिक्षा प्राप्त करनेवालों के लिए प्रेरणादायक है.किसान की बेटी की यह सफलता दिखाती है कि यदि हौसला बुलंद हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. वहीं, बातचीत के क्रम में निशा ने बताया कि वह राम जयपाल सिंह उच्च विधायक शंकरपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. वहीं इंटरमीडिएट(साइंस) सत्संग कॉलेज और बीए बाजला कॉलेज से पास की है. बीए के बाद वह जवाहरलाल यूनिवर्सिटी दिल्ली से नेट की परीक्षा एवं मास्टर डिग्री में भी सफलता हासिल की. इसके बाद जेपीएससी की परीक्षा पास की. कहा कि अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है