22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल यात्रियों के बड़ी खुशखबरी, जेनरल क्लास में सफर करने वालों को 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

रेलवे ने देशभर के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने का आदेश जारी किया है. कई स्टेशनों पर इसे जल्द शुरू करने की योजना है. ये स्टॉल जेनरल क्लास के डिब्बे के सामने रुकता है

देश में रोजाना करीब 11 हजार ट्रेनें चलतीं हैं, जिससे करोड़ों लोग सफर करते हैं. बड़ी संख्या में लोग जेनरल क्लास में यात्रा करते हैं. एसी क्लास में यात्रियों के लिए पेंट्री कार की सुविधा रहती है, लेकिन जेनरल क्लास में ऐसी कोई सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसे लेकर रेलवे ने जेनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 20 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था कर रहा है.

रेलवे ने देशभर के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने का आदेश जारी किया है. कई स्टेशनों पर इसे जल्दी ही शुरू करने की योजना है. ये स्टॉल जेनरल क्लास के डिब्बे के सामने रुकता है, वहीं यह खाना आईआरसीटीसी के किचन यूनिट्स से सप्लाई किया जायेगा. इसमें रिफ्रेशमेंट रूम्स और जन आधार शामिल है. 20 रुपये में यात्रियों को सात पूरी, आलू की सूखी सब्जी और अचार दिया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस बारे में व्यवस्था करने को कहा है. इसे एक्सटेंडेड सर्विस काउंटर्स नाम दिया गया है. छह महीने से इसे प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा था.

आईआरसीटीसी जोन्स को किचन यूनिट्स के जरिये यह सुविधा देने के लिए कहा गया है और इसके लिए जाेनल रेलवे से कोऑर्डिनेशन करने को कहा गया है. जनरल क्लास में पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए बेहद ही खाने की कीमत कम रखी गई है. वहीं कंबो ऑफर के तहत 50 रुपये में राजमा, छोले, खिचड़ी, पोंगल, कुल्चे, भटूरे, पावभाजी और मसाला डोसा मिल रहा है. इसके साथ ही लोगों सिर्फ तीन रुपये में पानी का 200 मिली का ग्लास मिलेगा, जबकि स्टेशनों पर पानी का बोतल 15 रुपये में मिलता है.

श्रावणी मेला के लिए और स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों समेत विशेष व्यवस्था की है. मेला अवधि के दौरान लंबी दूरी की कई ट्रेनों को जसीडीह और सुल्तानगंज स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गयी है.

03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई और 31 अगस्त के बीच अब प्रतिदिन दानापुर से अपने मौजूदा मार्ग, ठहराव और संरचनाओं के अनुसार (आवागमन के दोनों दिशाओं में 44 फेरे) रवाना होगी.

गया-जसीडीह-गया अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन:

03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 29 अगस्त के बीच (24 फेरे) शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को गया से 05:20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 09:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं, 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 29 अगस्त के बीच (24 फेरे) जसीडीह से शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को 11:05 बजे खुलेगी और उसी दिन 15:30 बजे गया पहुंचेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel