मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गा पहाड़ी पंचायत के कोल टोला स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती द्वारा संचालित संभवा कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिवानी देवी ने की. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरुण निर्झर ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत आगे बढ़ रहे हैं. इस नयी व्यवस्था के तहत अब गांव के विकास की योजना दिल्ली या रांची से नहीं बनता बल्कि गांव में ही ग्रामसभा के माध्यम से गांव के विकास की योजना तैयार की जाती है. सरकार के निर्देशानुसार ग्रामसभा की बैठक करने से पूर्व महिला सभा की बैठक करना अनिवार्य है ताकि गांव की विकास योजना तैयार करने में महिलाओं के हितों की अनदेखी नहीं हो. इसीलिए महिलाओं को सतत सजग रहना है और ग्रामसभा में भागीदारी निभाते हुए ग्रामसभा को सशक्त बनाना है ताकि गांव के समग्र विकास की नींव रखी जा सके. मौके पर अनुपमा मरांडी, आफताब आलम, देवंती देवी, चांदनी देवी, सुमन देवी, कमली देवी, कलावती देवी, पार्वती देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थे. ———— पंचायती राज व्यवस्था की दी गयी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है